Adityapur Gamharia, Saraikela Kharsawan | Aug 26, 2025
गम्हरिया प्रखंड के रापचा व बुरूडीह पंचायत से होकर गुजरने वाली पिंड्राबेड़ा नाला में आधुनिक कंपनी द्वारा फ्लाइएश बहाये जाने की शिकायत की एसडीओ निवेदिता नियती के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जांच की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बुरूडीह पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी द्वारा उपायुक्त से शिकायत की गयी थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त द्वा