सूपताल पहाड़ी इलाके में मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया।जहा महिला तंजनी नवी के घर के ऊपर सीमेंट सीट पर एक गाय चढ़ गई और यहां वाह भागने लगी।वही सीमेंट की सीट सहित गाय ऊपर से नीचे कमरे में बैड पर गिर गईं।जिससे बैड व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया।वही गनीमत यह रही की उस वक्त परिवार घर के बाहर था ऐसे में बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता।