यमुनानगर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए,यमुनानगर पुलिस द्वारा जिले में जगह-जगह नाके लगाए गए,ताकि जिले में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके,व किसी भी सध्दिंग वाहन व व्यक्ति पर पुलिस की नजर है, 6सितंबर शनिवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से जगाधरी चौंकी इंचार्ज दयाल सिंह ने बुढ़िया च पुलिस द्वारा त्रिकोणी चौक पर नाका लगाकर,चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।