बोकारो और हजारीबाग जिले के कुल 19 प्रवासी मजदूर कैमरून में फंसे होने की सूचना सोशल मीडिया में जारी होते ही केंद्र और राज्य सरकार ने कैमरून में फंसे 19 में से 17 प्रवासी मजदूरों की वतन सोमवार को वापसी हो गई है।अपने देश मे वापसी होने से सभी के बीच खुशी देखी गई है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि कैमरून में फंसे झारखंड के 19 प्रवासी मजदूरों में से 17 मजदूरों।