झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुरा कलां गांव के पालोता का बास में सेना के हवलदार विक्रम सिंह की हत्या से गुस्साए परिजन गुरुवार को धरने पर बैठ गए। परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से इनकार कर दिया। जवान विक्रम सिंह 18 राज राइफल्स में हवलदार के पद पर पंजाब के अबोहर में तैनात थे।