गुरुग्राम जिले के कांकरोला गांव में अवैध गोदामों की कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए पहुंची डीटीपी इन्फोर्समेंट टीम और पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में जेसीबी ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आईं, और पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। इस मामले में खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जा रही है।