बाराबंकी की थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शुक्रवार करीब 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि किसी आवासीय घर, परिवहन के साधन या पूजा स्थल में की गई चोरी के अपराध से संबंधित है से सम्बन्धित धारा व अन्य संबंधित धारा के अभियुक्त यूनुस पुत्र अयूब निवासी ग्राम तकिया जैनाबाद थाना बीबीडी जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।