पीपलोदी हादसे पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का बड़ा हमला, सरकार और शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना कोटा। झालावाड़ जिले के पीपलोदी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीपलोदी की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जहां 7 मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई।