राजमहल थाना क्षेत्र के पत्थरचट्टा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित गंगा जलिया बहियार में बुधवार को अपराह्न करीब 5 बजे आसमानी बिजली गिरने से दो महिला मूर्छित हो गई। जबकि इस घटना में डेढ़ दर्जन बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने दो महिला को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखें जाने तक महिला का इलाज चल रहा था।