बता दे कि आज गुरुवार को धमतरी में अचानक मौसम बदल गया। और तेज गर्जना हुई। तभी विवेकानंद नगर में अचानक तेज बिजली कड़की। इस दौरान विवेकानंद नगर के गली नंबर 3 में सुभाष गुप्ता के मकान में बिजली गिर गया है। उनके घर के छत का एक कोना क्षतिग्रस्त हुआ है। वही घर अंदर में पंखे, ट्यूबलाइट एवं बिजली उपकरण खराब हो गए।