सकल जैन समाज के तत्वाधान में पर्वाधिराज दशलक्षण महोत्सव के समापन पर जैन युवा संघ द्वारा एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की हुई। जिसमें कुल 24 प्रतिभागियोंं ने भाग लिया। प्रभारी निखिल जैन सोनी, अंशुल बडजात्या, अमित जैन बैनाड़ा व निर्णायक मंडल में गिर्राज प्रसाद साहू, लल्लू प्रसाद जागा, लाला पारिक शामिल रहे। इसके बाद सकल जैन समाज के तत्वाधान में नेमीनाथ जैन मंदि