रामकोट क्षेत्र के खगसियामऊ के पास प्रिया डे स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर जा रही एक शिक्षिका को तेज रफ्तार एसडीएम बदायूं की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में शिक्षका गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। घायल शिक्षिका उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सीतापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसडीएम बदायूं की कार अनियंत्रित होकर पलट गयी थी।