जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8:30 बजे बड़ी वारदात हुई। गद्दोपुर गांव निवासी बैंक मित्र सूर्यमणि राय से बदमाशों ने लगभग 3 लाख रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार, सूर्यमणि अपनी दुकान बंद कर मुफ्तीगंज बाजार से घर लौट रहे थे। रात करीब 8:30 बजे रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में तीन बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे।