शुक्रवार दोपहर तीन बजे जमीतुल मोमिनीन चौरासी पंचायत झारखंड के द्वारा लहू बोलेगा के आह्वान पर मेन रोड़ रांची के उर्दू लाइब्रेरी कैंपस में पहली बार ईदमिलादुन्नबी पर रक्तदान-महादान शिविर आयोजित हुआ शिविर में अधिकांश रक्तदाता ने पहली बार रक्तदान किया,जिसमें 11 यूनिट रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची को समर्पित हुआ। सभी रक्तदाताओं को जमीतुल मोमिनीन चौरासी...