कैलारस। चिंनोनि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाबू पुरा और ठेनीपुरा के बीच बोलेरो की टक्कर से डांक कावड़ लेन वाले दल के एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ से गोलू केवट को कैलारस अस्पताल लाए डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित किया। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। घटना आज 6 सितंबर को दोपहर 3-4 बजे के बीच हुआ है।