अनूपशहर में एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है गांव राजोरा निवासी रिंकी देवी ने आरोप लगाया है कि मनजीत और प्रशांत ने उसके पति को शराब में नशीला गोलियां मिलाकर जमीन हड़प ली। शिकायत के अनुसार रिंकी देवी के पति योगेश कुमार के नाम गांव राजोरा में तीन बीघा जमीन थी आरोपी मनजीत ने 19 जुलाई 2025 और 13 अगस्त 2025 को शेष डेढ़ बीघा जमीन अपनी बहन नाम करा ली।