कालापीपल सहित ग्रामीण अंचल में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ। बप्पा के भक्तों ने नाचते-गाते हुए प्रथम पूज्य की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान कई भक्त खासकर बच्चे आंखों में आंसू लिए भारी मन से अपने प्रिय गणेश जी को विदाई देने पहुंचे। जितनी खुशी बप्पा के आगमन की थी तो शनिवार को भक्तों की आंखे खुशी के साथ नम भी थी।