भारतीय किसान संघ तहसील कालापीपल ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को लेकर दो सूत्रीय मांग की गई है।किसानों को बीमा प्रीमियम से भी कम बीमा क्लेम मिलने की समस्या को लेकर सरकार को घेरा गया है और बीमा कंपनी से उचित बीमा दिलवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही सोयाबीन फसल में पीला मोजेक रोग लगने के कारण नष्ट हुई हैं।