चाईबासा जिले के गुवा थाना में पदस्थापित जैप-9 के हवलदार बरगी उरांव कुहीपाट जामटोली निवासी की मौत हो इंसास राइफल साफ करने के क्रम में गोली के चलने से हो गई।घटना की जानकारी के अनुसार वह अपने बैरेक में इंसास राइफल साफ कर रहे थे।इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई, जो उनके सिर पर लग गई।जिनसे उनकी मौत गई।वही आज अंतिम संस्कार गांव में किया गया