कोंडागांव पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर बांसकोट चौकी पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर परछीपारा जाने वाले रोड के पास उड़िसा राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते एक आरोपी सहानु सोरी पिता स्व फरसुराम सोरी निवासी ग्राम बांसकोट को करीब 04 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।