कलेक्टर के सख्त निर्देशों के की बावजूद भी नीमच में बसों पर अवैध परिवहन का धड़ल्ले से जारी है। शाम 5 बजे के आसपास, गायत्री ट्रैवल्स, जय श्री गणेश ट्रैवल्स, अशोक ट्रैवल्स और अजय ट्रैवल्स जैसी यात्री बसों में सामान को छत पर लादकर खुलेआम यात्रियों की जान जोखिम में डाल जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचेयात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा।