डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस ऐश पौंड में डस्ट ढुलाई में लगे हाइवा चालकों की हड़ताल कंपनी से वार्ता के बाद समाप्त हुई और दोपहर बाद से ऐश लोडिंग व ढुलाई चालू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि चालक की पिटाई के विरोध में हाइवा चालकों ने केटीपीएस हाइवा एसोसिएशन के बैनर तले पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रखा था जिससे ऐश लोडिंग व ढुलाई ठप हो गया था। सोमवार को ढुलाई कंपनी