अलीराजपुर शहर में मुस्लिम समाज के पर्व ईद मिलादुत्रबी के मौके पर स्थानीय जश्ने ईद मिलादुत्रबी कमेटीके तत्वाधान मे चार दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें नूरानी तकरीर, महिलाओं का विशेष इज्तिमा,मदरसे के बच्चों के प्रोग्राम शामिल है। जश्ने ईद मिलादुन्रबी कमेटी के सदर फरीद पठन एवं नायब सदर शाकिर अली रूबी ने रविवार शाम 5:00 बजे जानकारी दी है।