कांकेर नया बस स्टैंड साफ़-सफ़ाई अभियान के तहत मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए जगह बनाई गई बड़ी चट्टान तोड़कर आमजन की सुविधा सुनिश्चित की गई अब पार्किंग में किसी को भी कोई परेशानी ना हो होगी जहा खुद नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक इस पार्किंग के साफ सफाई और जेसीबी मशीन द्वरा कार्य कराए।