संडीला के इमलियाबाग चौराहे पर युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है, घटना रुपयों के लेन देन को लेकर हुई। पहले दोनों गुटों में बहस बाजी हुई उसके बाद मारपीट।