मेवात के मुफ्ती जाहिद हुसैन कासमी ने बताया कि पंजाब से जो लोग वीडियो डाल रहे हैं की मदद नहीं चाहिए वह लोग बॉर्डर के नजदीक पहुंच रहे हैं। वहां पर पहले से ही लोगों ने समान पहुंच रखा है। जो जम्मू के बॉर्डर के लगने वाले गांव हैं उनमें मदद की बहुत ज्यादा जरूरत है।