अणेथ पल्ली नांनसू मोटर मार्ग में क्रॉस बैरियर व सड़क पैच भराई के कार्य की क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति देवी तथा पूर्व प्रधान जयवीर सिंह रावत ने मांग उठाई है। उन्होंने इस आशय का विज्ञापन लोक निर्माण विभाग को सौंपा है। पूर्व प्रधान जयवीर सिंह रावत ने बताया कि कुछ समय पहले ही इस मार्ग पर डामरीकरण किया गया था।