मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के शेरगढ़ के बीच जंगल से पुलिस ने 6 आरोपियों कों पकड़ा बाबू पिता बफाती खां,विनोद पिता मदनलाल बागरी, कमल पिता दुलेसिंह गुर्जर,समसूद्दीन पिता बाली मोहम्मद,रंगलाल पिता नन्दा बागरी,राम संजय पिता शांतिलाल को ताश पत्ते जुआ खेलते हुए 13500 के साथ सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआँ एक्ट की धारा में केस दर्ज किया,