मोहनपुर प्रखंड के लखैयपुर मुहाने नदी में शुक्रवार को तकरीबन 2:00 बजे दिन में अचानक आए बाढ़ का पानी गांव के नदी के छोर पर शिव मंदिर में पानी घुस गया। ग्रामीणों के अनुसार कई सालों के बाद नदी उफान पर देखा जा रहा है। बताया कि नदी में बाढ़ का पानी रौद्र रूप लिए हुए हैं जो शिव मंदिर में पानी घुस गया है और मंदिर का तीन हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।