वाराणसी के मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में मंगलवार की रात 10.30बजे किराए के विवाद को लेकर ऑटो चालक निखिल की पिटाई कर दी गई जानकारी के अनुसार, निखिल मंगलवार की रात 10.30बजे अपने ऑटो से राजातालाब से दो सवारियों को लेकर रूपापुर आया था। रूपापुर पहुँचने पर जब निखिल ने सवारियों से 20 रुपय किराया मांगा तो दोनों यात्री पहले ऑटो से उतर गये