शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर खाद की कालाबाजारी एवं साधन सहकारी समितियों पर किसानों को खाद न मिलने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मौजूदा सरकार को किसान विरोधी भी बताया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि खाद विक्रेता किसानों से ₹500 तक जहां यूरिया खाद बेच रहे हैं।