मानिकपुर थाना के चुरेह सुखरामपुर में अज्ञात चोरों ने सूने घर के बक्से में रखे 8हजार रुपये,सोने की माला और चांदी के पायलों को घर की कुंडी तोड़ कर हाथ साफ कर लिया ,पीड़ित मनोज कुमार के अनुसार घर के सभी लोग जिला अस्पताल में थे,बीती शनिवार देर शाम वह वापस लौटे और भोजन कर वह सो गए,आज रविवार सुबह 8 बजे कमरे में रखा बक्से की कुंडी टूटी देखी ,और थाना में शिकायत की है।