हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए लाखो क्यूसेक पानी के बीच जान जोखिम मे डालकर ग्रामीण लकड़िया पकड़ते नजर आये हैँ l जिनका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है l वहीं स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को भगाती नजर आयी है l ग्रामीण जान जोखिम मे डालकर पहाड़ो से पानी मे बहकर आने वाली लकड़ियों को पकड़ते है l और घर का गुजारा करते है l