सोहदी गांव में करंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय रामधनी यादव के 64 वर्षीय पुत्र माधो यादव के रूप में किया गया है। मृतक के परिजन के द्वारा बताया गया कि अपने खेत की ओर जा रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और बिजली के पोल में दिए हुए टाना को पकड़ लिया। तभी घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।