रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव में शनिवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप ने एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। इस टक्कर से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान नवीनगर के चंद्रगढ़ निवासी अजय यादव की पुत्री संजना कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजना अपने विनय यादव के घर खेतपुरा में रहती थी।