कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर के एक 60 वर्षीय वृद्ध का हिंसक वन्य प्राणी बाघ ने शिकार कर लिया है। घटना वारासिवनी वन परिक्षेत्र के रमरमा के बीट क्रमांक 472 के रिजर्व फॉरेस्ट में करेली नाला की है। मृतक की पहचान मंगरु पिता सद्दू लाल सराठी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कटंगी पुलिस और कटंगी वारासिवनी का वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा।