आंवला में सोमवार को दोपहर दो बजे दी जानकारी में बताया कि नेपाल के बर्दिया जिले से मां के साथ मनोना खाटू श्याम दर्शन के लिए आए 15 वर्षीय सनोज यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। अपील की है कि जानकारी मिले तो वह इन नंबरों पर संपर्क करें - 9076649291, 7398425358 और 9864921991।