पासाखेड़ा गांव में दीपक साहू की 10 वर्षीय बेटी गौरी की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार भोर पहर करीब 04 बजे की है। गौरी अपने माता-पिता और छोटे भाई आनंद के साथ कमरे में सो रही थी। रात में करवट लेते समय उसका हाथ बेड से नीचे लटक गया। इसी दौरान जहरीले कीड़े ने उसकी अंगुली में काट लिया, खून बहने पर गौरी ने परिवार वालों को जगाया।