भूमि-विवाद के निबटारे को लेकर श्रीनगर थाना परिसर में शनिवार को एक बजे दिन में एएसआई बुध्धन मुखिया के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में चरैया रहिका से एतबारी मंडल बनाम छंगुरी मंडल, मेदनिया रहिका से मंजू देवी बनाम रामजी यादव, रानीबाङी से राजकुमार महतो बनाम जयनारायण महतो का मामला आया था। एआरओ सौरभ सिंह ने बताया कि में तीन मामला आया था।