बिंद प्रखंड के कथराही पंचायत के लालू बिगहा गांव में गली का स्थिति जीर्ण शीर्ण है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। ग्रामीण सरस्वती देवी ने शनिवार को दोपहर 2 बजे बताई कि वर्षों से गली जीर्ण शीर्ण अवस्था में है कई बार लोग गिरकर चोटिल हो गए। लेकिन अभी तक कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि या प्रशासन के द्वारा गली का निर्माण नहीं कराया गया है।