गोरखपुर में सोमवार देर रात दो बाइकों की टक्कर के बाद भीड़ ने 11वीं के छात्र आकाश निषाद को पीट-पीटकर मार डाला। आकाश बाइक से अपने दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा देखकर लौट रहा था। तभी रात 10 बजे सहजनवा के पास उसकी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोग हादसे की जगह की ओर भागे। नाराज लोगों ने आकाश को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।