ताजगंज थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। मामला नगला तलफी गांव क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक नदी में नहा रहे थे, तभी उनमें से दो गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना ताजगंज पुलिस और ताज सुरक्षा जल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।