प्रतापपुर गांव में रंगदारी की मांग को लेकर हथियार दिखाते हुए दबंगों ने घर में घुसकर सुभाष चंद्र प्रसाद व उसके परिवार के साथ मारपीट किया। घटना के बाद पीड़ित सुभाष चंद्र प्रसाद अपने पुत्र लालजीत कुमार के साथ शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 1 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए छोटू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।