मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रज्जाकनगर निवासी नरेंद्र कुमार वर्ष 2015 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे, जो फिलहाल पुलिस कांस्टेबल के पद पर नोएडा में तैनात थे। नरेंद्र अपनी पत्नी के साथ छुट्टी पर गांव आए थे, जहां उनका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई।