मामला वर्ष 2024 में दर्ज हुआ था, जब आज़ाद सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी अमरावती इंक्लेव, जिला पंचकूला ने शिकायत दी थी कि एक फर्जी एजेंट कमलेश झा निवासी समस्तीपुर, बिहार (हाल किरायेदार, खरड़, जिला मोहाली, पंजाब) ने उसके पोते कुनाल को स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर नकली वीजा बनाकर कुल 13 लाख की ठगी की थी।