खुटार पुलिस ने ठगी और धोखाधड़ी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।मामला ग्राम कुइया निवासी सुमित कुमार त्रिवेदी की तहरीर पर दर्ज हुआ था। अभियुक्त मोहित सिंह पुत्र धर्मेंद्र व श्याम सिंह पुत्र कल्याण सिंह, दोनों निवासी ग्राम सफौरा थाना निगोही, ने मधुसूदन डेरी कलेक्शन सेंटर के नाम पर ठगी की।