खबर रुदौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथी सल्लाहपुर की है, जहां पर गांव में शुक्रवार की सुबह गरीब परिवार गुड्डू के घर के पास खेत में मगरमच्छ दिखाई दिया, मगरमच्छ होने की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वही गुड्डू का परिवार बड़ा डरा और सहमा है, बताया गया है कि नदी का जलस्तर बहुत बढा हुआ है, गांव के हर तरफ पानी भरा हुआ है।