सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव पंचायत अंतर्गत अपने पैतृक ग्राम डोका में गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे लोहरदगा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने करमा पर्व के अवसर पर पारंपरिक आदिवासी परिधान वितरित किए। चाला इंटरप्राइजेज के माध्यम से लगभग 300 पारंपरिक परिधान माताओं और बहनों के बीच बाँटे गए। इस अवसर पर सुखैर भगत ने कहा कि गरीबी से उठकर आज जहाँ पहुँचा हूँ।