भादवी बीज पर कपासन में रेगर मोहल्ला से लोक देवता रामदेव जी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा । स्थानीय रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव स्थानक से श्रद्धालु भक्तों ने गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा चुंगी नाका , पुराना बस स्टैंड, पांच बती चौराहा , नगर के मुख्य बाजार से होते हुए रैगर मोहल्ले में पहुंचकर सम्पन्न हुई।