बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत माचा गांव में दिन शनिवार को कजलिया विसर्जन करने गई किशोरी की नाले में डूबने की वजह से मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतिका बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत माचा गांव निवासी थी।